एक ऑर्डर से शेयर ने मचाया तूफान, जानें कितने पर पहुंचा भाव

एंवटेल लिमिटेड के शेयरों में आज सोमवार को शुरुआती कारोबार में 5% से अधिक की तेजी रही. 

कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 130 रुपये के हाई पर पहुंच गए थे. शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है. वजह एक बड़ा ऑर्डर है. 

 कंपनी को न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड से 67.92 करोड़ रुपये का प्रोविजिनल परचेज का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर अक्टूबर 2024 तक पूरा किया जाना है.

एवंटेल लिमिटेड का शेयर आज 123.10 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 127 रुपये पर खुला और यह शेयर बीएसई पर 5.60% अधिक यानी 130 रुपये के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया.

स्टॉक एक साल में 328% बढ़ा है और 2023 में 399% बढ़ गया है. एवंटेल शेयरों का बीटा 0.3 है, जो एक साल में बहुत कम अस्थिरता का संकेत देता है.

23 दिसंबर, 2022 को अवंतेल के शेयर 52-सप्ताह के लो स्तर 21.98 रुपये और 28 नवंबर, 2023 को 52 सप्ताह के हाई स्तर 136 रुपये पर पहुंच गए.

अवंतेल के शेयर 5 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन, 150 दिन और 200 दिन के औसत से ऊपर कारोबार कर रहे हैं.

हाल ही में टेलीकॉम इक्विपमेंट फर्म के बोर्ड ने 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर जारी करने को भी मंजूरी दी थी, जिसके बाद कंपनी के शेयर 24 नवंबर को एक्स डेट में कारोबार किए.

बता दें कि कंपनी का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 142% बढ़कर 16.7 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.9 करोड़ रुपये था.