भारतीय शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 69000 के पार
शेयर बाजार ने आज भी रिकॉर्डतोड़ शुरुआत की है. सेंसेक्स पहली बार 69000 के पार पहुंच गया है.
जबकि, निफ्टी ने भी आज दिन के कारोबार की शुरुआत नए ऑल टाइम हाई 20808 के स्तर से की है.
सेंसेक्स आज 303 अंकों की बढ़त के साथ 69168 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 122 अंक ऊपर खुला.
बीएसई का सेंसेक्स अपना पिछला ऑल टाइम हाई 68918.22 को तोड़कर एक नए शिखर पर पहुंच गया है.
निफ्टी टॉप गेनर में आज भी अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स है. अडानी एंटरप्राइजेज में 5 फीसद से अधिक की उछाल है.
यह अब 2658.90 रुपये पर पहुंच गया है. दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स में करीब 4 फीसद की तेजी है.
अब यह 913.40 रुपये पर पहुंच गया है. इनके अलावा बीपीसीएल, एक्सिस बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा भी निफ्टी टॉप गेनर की लिस्ट में हैं.
बता दें हिंदी पट्टी राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भगवा लहर और मोदी की गांरटी का प्रभाव पिछले दो दिनों से शेयर बाजार में देखने को मिल रही है.
इस तेजी से बाजार पूंजीकरण में तेज इजाफा हुआ. बाजार में उछाल के साथ निवेशकों की संपत्ति 5.81 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.