Android Update: तुरंत अपडेट करें एंड्रॉयड फोन्स, वरना हैक हो जाएगा अकाउंट

गूगल ने एंड्रॉयड डिवाइस के लिए दिसंबर का सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है. इस अपडेट के साथ गूगल ने डिवाइस की 85 खामियों को ठीक कर दिया है.

इसका सीधा मतलब है कि अगर आपको अपने फोन में कोई कमी दिख रही होगी तो वो अपडेट के साथ ठीक हो सकती है.

गूगल ने सिस्टम की 16 खामियों को भी लिस्ट किया है जिसमें सिक्योरिटी की बड़ी दिक्कत देखी गई है.

इस खामी के चलते यूजर्स हैकर द्वारा यूज़र्स की जानकारी या अनुमति के बिना टारगेट फोन के सिस्टम में अपना कोड डालने के लिए किया जा सकता था.

कंपनी का दावा है कि खामी को अब ठीक कर दिया गया है और एंड्रॉयड यूज़र्स को तुरंत अपडेट को डाउनलोड कर लेना चाहिए.

कंपनी ने ये भी बताया है कि यह खामी कई एंड्रॉयड वर्जन को प्रभावित कर रही है, जिसमें एंड्रॉयड 11, 12, 12L, 13 और 14 शामिल हैं.

गूगल का कहना है कि जो भी एंड्रॉयड यूज़र हैं वह जितनी जल्दी हो सके अपने डिवाइस को अपडेट कर लें, ताकि हैकर आपके फोन में ताक-झांक न कर सके.

अपेडट आने में देरी इसलिए हो रही है ताकि सिक्योरिटी पैच के अडिशनल टेस्टिंग की जा सके, जिससे कि हार्डवेयर कन्फिग्रेशन के साथ कोई दिक्कत न आए.