Hamas पर हमले के बीच Israel ने लेबनान से क्यों मांगी माफी?
गाजा पट्टी में संघर्ष विराम की समाप्ति के साथ ही इजरायली सेना और हमास आतंकियों के बीच युद्ध फिर से शुरू हो गया है.
आईडीएफ ने गाजा में हमास के ठिकानों पर तेजी से हमला शुरू कर दिया है.
इजरायल का दावा है कि अभी भी हमास के पास उसके सैकड़ों लोग कैद में हैं. हमास पर हमलों के बीच इजरायली सेना ने लेबनान से माफी मांगी है.
मामला इजरायली अटैक में लेबनान के एक सैनिक की हत्या को लेकर है. हिजबुल्लाह के ठिकाने पर हमला के बजाय इजरायली सेना ने लेबनान की चौकी उड़ा दी.
आईडीएफ ने सफाई में कहा है कि उसका निशाना हिजबुल्लाह था लेकिन, उसे रिपोर्ट मिली है कि हमले में कई लेबनान सैनिक हताहत हुए हैं.
4 दिसंबर को युद्धविराम की अवधि पूरी होने जाने के बाद इजरायली सैनिकों ने गाजा में हमास आतंकवादियों के खिलाफ हमले तेज कर दिए हैं.
एक दुर्लभ बयान में इजरायल रक्षा बल आईडीएफ ने बुधवार को हमले के दौरान एक लेबनानी सैनिक की हत्या पर खेद व्यक्त किया.
सेना के अनुसार, सीमा पर हिजबुल्लाह के ठिकाने का पता लगा था, जिसके बाद हमला किया गया. यह हमला हिजबुल्लाह द्वारा संभावित हमले को नष्ट करना था.
हमले के दौरान लेबनान की सेना के कई सैनिक घायल हो गए. उसने कहा कि हमले का निशाना लेबनानी सेना नहीं थी. उसे इस घटना के लिए खेद है और इसकी जांच की जाएगी.