कभी बैंगनी रंग के लिए हो जाती थी राजाओं की हत्या, क्लियोपेट्रा भी दीवानी थीं, जानिए इसकी वजह

इतिहास में ऐसी कई चीजों जिक्र मिलता है जो कई दिलचस्प कहानी कहते हैं. ऐसा ही एक किस्सा है पर्पल डाई का.

जो सोने और हीरों से ज्यादा महंगी थी. इससे पर्पल यानी नीला रंग मिलता था.

मिस्र की रानी क्लियोपेट्रा से लेकर जूलियस सीजर तक उस रंग के दीवाने थे. ये रंग अमीरी का प्रतीक हुआ करता था.

इसके महंगे होने की भी अपनी एक अलग कहानी है, लेकिन उस दौर में पर्पल डाई से तैयार चीजें अमीरों की पहचान हुआ करती थी.

मिस्र की रानी और इतिहास की सबसे सुंदर महिला मानी जाने वाली क्लियोपैट्रा को भी इस चीज का अजीब सा जुनून था.

टायरियन पर्पल डाई (रंग) को इतिहास में सबसे कीमती चीज के तौर पर दर्ज किया गया. इसका इस्तेमाल केवल ऊंचे ओहदे पर बैठे अमीर लोग ही कर पाते थे

ये पर्पल डाई इतिहास की प्रसिद्ध शख़्सियत जैसे मिस्र की रानी क्लियोपैट्रा, प्रसिद्ध रोमन शासक जुलियस सीजर का बेहद पसंदीदा रंग था.

क्लियोपैट्रा को इस रंग को लेकर इतना ज्यादा जुनून था कि वो अपनी नाव के लिए भी इसका इस्तेमाल करती थीं.

एक समय पर यह रंग कैथोलिक धर्म का अहम हिस्सा था. कार्डिनल्स इस रंग के कपड़े पहनते थे. साथ ही धार्मिक पुस्तकों के पन्नों को रंगने के लिए इस रंग का इस्तेमाल किया जाता था.