सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं ये 5 शानदार वेब सीरीज, देखें लिस्ट
साल 2023 ओटीटी के लिए बेहतरीन रहा. इस साल तरह तरह की वेब सीरीज और फिल्मों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
तो आइए नजर नजर डालते हैं इस साल रिलीज हुई उन कहानियों पर जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है.
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ताली इस साल 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी.
सच्ची घटना पर आधारि इस सीरीज में गौरी सावंत नाम की एक ट्रांसजेंडर की कहानी दिखाई गई है, जो अपने अपने अधिकारों के लिए समाज से लड़ती है.
'आखिरी सच' दिल्ली के बुराड़ी केस से प्रेरित है, जहां तमन्ना भाटिया पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं. इसे आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं.
साल 1984 में भोपाल में हुए एक भयानक घटना पर आधारित 'द रेलवे मैन' में आर.माधवन, केके मेनन, बाबिल खान और दिव्येंदु लीड रोल में हैं.
फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे केमिकल फैक्ट्री से जहरीली गैस लीक होने की वजह से लोगों की मौत हो जाती है.
'स्कैम 2003' को दर्शकों ने खूब पसंद किया. ये भी एक सच्ची घटना पर आधारित है. कर्नाटक में पैदा हुए एक फ्रूट सेलर अब्दुल करीम तेलगी के जीवन पर बेस्ड है.
इस सीरीज में तेलगी के मास्टरमाइंड बनने के सफर और उसके बड़े बड़े घोटाले को उजागर किया गया है.