कितने समय में फोन को कर लेना चाहिए रीस्टार्ट? यहां जानें तरीका  

अगर आप अक्सर फोन की परफॉर्मेंस को लेकर रोते रहते हैं, तो बेहतर है जरा अपनी आदतों पर भी गौर करें.

क्या आप अपना फोन रीस्टार्ट करते हैं? अगर हां तो कितने समय में और ना तो क्यों नहीं? फोन को एक फिक्स टाइम गैप में जरूर रीस्टार्ट कर लेना चाहिए.

फोन को कितने समय में रीस्टार्ट करना चाहिए, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपका फोन कितना पुराना है और आप इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं.

आमतौर पर, हर सप्ताह एक बार फोन को रीस्टार्ट कर लेना चाहिए. इससे आपके फोन की मेमोरी और प्रोसेसर को रिफ्रेश करने में मदद मिलेगी.

अगर आपका स्मार्टफोन कोई समस्या या परफॉर्मेंस से जुड़ी दिक्कत कर रहा है, तो आपको इसे अधिक बार रीस्टार्ट करना पड़ सकता है.

यदि आप इनमें से किसी भी मामले को देखते हैं, तो अपने फोन को रीस्टार्ट करने की कोशिश करें. इससे समस्या ठीक हो सकती है.

फोन को ठीक से बंद करने के लिए, “शट डाउन” ऑप्शन का इस्तेमाल करें.फोन को पूरी तरह से बंद होने दें.फोन को फिर से चालू करने के लिए, “पावर” बटन को दबाएं.

यदि आपका फोन रीस्टार्ट नहीं हो रहा तो इसे फैक्टरी रीसेट करने की कोशिश करें.

ध्यान रहे फैक्टरी रीसेट करने से आपके फोन की सभी डेटा और सेटिंग्स मिट जाएंगी, इसलिए इसे करने से पहले अपने जरूरी डेटा का बैकअप लेकर रखें.