Sonia Gandhi Birthday: आज 77 साल की हुईं सोनिया, पढ़िए उनके जन्म से लेकर अब तक की कहानी

सोनिया गांधी... देश में हर किसी ने इनका नाम सुना होगा. यह कांग्रेस की सर्वेसर्वा हैं..आज इनका जन्मदिन है

सोनिया गांधी मूलत: यूरोप के देश इटली की रहने वाली हैं

सोनिया का इटली में विसेंजा शहर से 35Km दूर ओवासान्यो गांव में  9 दिसंबर 1946 को जन्म हुआ

घरवालों ने नाम एंटोनिया एडविजे अल्बिना माइनो रखा था

आज ये 77 साल की हो गई हैं, पूरी दुनिया इन्हें सोनिया गांधी के नाम से जानती है

वो साल 1965 था, जब भारत से कांग्रेस नेता राजीव गांधी विदेश में थे. ग्रीक रेस्तरां में पहली बार सोनिया से मिले.

सोनिया ग्रीक रेस्तरां में वेटर थीं

ग्रीक रेस्तरां के मालिक चार्ल्स एंटोनी ने कहा था- राजीव को पहली ही नजर में सोनिया से प्यार हो गया था

राजीव की आंखों में गहरा प्यार दिख रहा था, सोनिया से उनकी मुलाकात किसी फिल्म के सीन की तरह थी

फिर राजीव ने 3 साल सोनिया को डेट करने के बाद 1968 में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली

सोनिया भारत आकर ससुराल में अपनी सास और भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ रहने लगीं

प्रभावशाली नेहरू परिवार से होने के बावजूद सोनिया को राजनीति से दूर रहना ही पसंद था

1991 में पति राजीव की हत्या के बाद सोनिया को राजनीति में आना पड़ा, 1998 में में वो कांग्रेस अध्यक्ष बन गईं

2004 के चुनावों में कांग्रेस सरकार बनी, सोनिया ही 2017 तक कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष रहीं, फिर बेटे राहुल को जिम्मा सौंपा