हमास का काला सच उजागर…लोगों को मारकर लूट रहा मदद में मिला सामान
इजराइल और हमास के बीच चल रहा तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. इजराइल लगातार हमास के ठिकानों पर बमबारी कर उन्हें तबाह कर रहा है
इजराइली सेना ने एक बड़ा दावा किया है. आईडीएफ का कहना है कि हमास के आतंकियों ने उसके नागरिकों के साथ अमानवीय व्यवहार कर उनके साथ मारपीट की.
सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर इजराइली सेना ने एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में कुछ लोग द्वारा नगारिकों को पीटते हुए दिखाया गया है. वीडियो में एक गाड़ी भी दिखाई दे रही है जिसमें कुछ सामान भी रखा है
इसके साथ ही आईडीएफ का आरोप है कि हमास के आतंकी गाजा को अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मिलने वाली मानवीय सहायता को चुरा रहे हैं.
आईडीएफ का कहना है कि हमास अपनी जरूरतों को गाजा के लोगो से ऊपर रखता है.
आईडीएफ ने कैप्शन में लिखा कि कि हमास के के सदस्यों ने नागरिकों को पीटा और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से मिली मानवीय सहायता भी चुरा ली.
इसके आगे उसने लिखा कि हमास अपने आतंकवादी लक्ष्यों को गाजा वासियों की जरूरतों से ऊपर रखता है.
इसके साथ ही आईडीएफ ने भी कहा कि गाजा में अल-मवासी एक मानवीय क्षेत्र है, जिसका उद्देश्य लोगों को युद्ध के मैदान से दूर रखना है.