WPL Auction में करोड़पति बनी वृंदा दिनेश ने इतनी बड़ी रकम का क्या करेंगी?
महिला प्रीमियर लीग 2024 को लेकर शनिवार को मुंबई में ऑक्शन का आयोजन हुआ.
ऑक्शन में कर्नाटक की वृंदा दिनेश को 1.30 करोड़ में यूपी वॉरियर्स ने खरीदा.
वृंदा दिनेश दूसरी सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली अनकैप्ट भारतीय खिलाड़ी रही.
काश्वी गौतम सबसे ज्यादा किमत में बिकने वाली खिलाड़ी रही. गुजरात ने उन्हे दो करोड़ में खरीदा.
यूपी वॉरियर्स ने जब वृंदा को खरीदा, उस समय वह अपनी मां को वीडियो कॉल नहीं कर पाई.
अब वृंदा दिनेश ने बताया है कि वह इतनी बड़ी रकम का क्या करेंगी.
वृंदा ने बताया कि वह अपने माता-पिता को कार गिफ्ट करेंगी, जिसका उन्होंने सपना देखा है.
फिलहाल वृंदा दिनेश महिलाओं की अंडर-23 टी20 ट्रॉफी की तैयारी के लिए रायपुर में हैं.