शेयर बाजार ने भरी उड़ान, सेंसेक्स ने पार किया पहली बार 70000 का आंकड़ा

शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से तेजी का दौर आज भी जारी है

सोमवा 11 दिसंबर को सेंसेक्स (Sensex) ने इतिहास रच दिया और यह 70 हजार के आंकड़े को भी पार कर गया

मार्केट शुरू होने के कुछ ही मिनटों में सेंसेक्स ने 70,048.90 के ऑल टाइम हाई लेवल को टच कर लिया

शुक्रवार को सेंसेक्स इंडेक्स 69,825.60 के स्तर पर बंद हुआ था

वहीं Nifty-50 भी हरे रंग पर शुरु हुआ और उछाल मारते हुए अब तक के उच्च स्तर 21,019.80 पर पहुंच गया

इस दौरान कुछ शेयरों में तेजी देखने को मिली

इनमें ओएनजीसी (ONGC), कोल इंडिया (Coal India) और टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) शामिल हैं

वहीं इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली

साल के अंतिम महीने में सेंसेक्स में अब तक 3000 अंकों से ज्यादा का इजाफा मिल चुका है