बिना छूए उंगलियों के इशारों पर चलाएं यह फोन, इस दिन होगा लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी ने चीन में कुछ दिन पहले Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है.

इसे चीन में 3 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 40,000 रुपये से शुरू होती है.

इस स्मार्टफोन में आपको 12 जेस्चर कंट्रोल का सपोर्ट मिलता है जो फोन के UI और कुछ सोशल मीडिया ऐप्स पर काम करता है. 

यानि आप अपने हाथ के इशारे पर स्मार्टफोन को टच किये बिना चला सकता हैं. जैसे आपको स्क्रीन मिनिमाइज करनी है, इधर-उधर स्क्रॉल करनी है. स्क्रीनशॉट लेना है आदि.

टिपस्टर अभिषेक यादव ने इससे जुड़ा एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है जिसे हम यहां जोड़ रहे हैं. आप इस वीडियो के जरिए ये देख सकते हैं कि कैसे हैंड जेस्चर कंट्रोल काम करता है.

फिलहाल आधिकारिक तौर पर ये जानकारी सामने नहीं है कि भारत में Realme GT 5 Pro स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा.

प्राइस की बात करें तो चीन में कंपनी ने Realme GT 5 Pro को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें 12/256GB की कीमत 3,399 युआन और 16/1TB की कीमत 4,299 युआन है.

इस फोन का मुकाबले वनप्लस 12 के साथ होगा जिसमे क्वालकॉम का लेटस्ट चिपसेट मिलने वाला है.

भारत में ये फोन नए साल पर लॉन्च होगा जबकि चीन में ये फोन लॉन्च हो चुका है. वनप्लस 12 में 5400 एमएएच की बैटरी 100 वॉट के फास्ट चर्जिंग के साथ मिलती है.