बेहद खूबसूरत हैं मथुरा के ये मंदिर, जरूर करें दर्शन

अगर आप मथुरा में घूमने का प्लान बना रहे हैं और यहां फेमस मंदिरों के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है.

मथुरा मंदिरों की भूमि है, जहां आपको शहर के हर नुक्कड़ पर मंदिर ही मंदिर देखने को मिल जाएंगे.

चलिए, हम आपको कुछ फेमस मंदिर के बारे में बताते हैं.

श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर जेल की कोठरी के चारों ओर बनाया गया है, जिसमें भगवान कृष्ण के माता-पिता, माता देवकी और वासुदेव कंस मां द्वारा कैद किये गए थे.

हिंदुओं के लिए इस मंदिर का बहुत महत्व है क्योंकि इसे भगवान कृष्ण का जन्मस्थान माना जाता है.

यह मंदिर अपनी विस्तृत वास्तुकला और चित्रों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है. इसे वर्ष 1814 में निर्मित किया गया था.

मथुरायह फेमस मंदिर गीता मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर भगवान लक्ष्मी नारायण को समर्पित है.

श्री जुगल किशोर जी मंदिर मथुरा में केशी घाट के पास स्थित है और इसलिए इसे केशी घाट मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

मथुरा में चामुंडा देवी मार्ग पर स्थित चामुंडा देवी मंदिर 51 शक्तिपीठों में से एक है. यहां भक्तों की काफी भीड़ होती है.

मंदिर के पीठासीन देवता भगवान बलराम हैं, जो भगवान कृष्ण के बड़े भाई थे. ऐसे में आप मथुरा के इन फेमस मंदिरों का दीदार कर सकते हैं.