Google से परेशान पुलिस ने बंद करा दी ये सर्विस, जानें क्यों

Google Maps का खूब इस्तेमाल किया जाता है और इसका पुलिस भी फायदा उठाती है. 

 Google maps के चलते पुलिस लोगों से क्राइम सीन पर आरोपी की लोकेशन गूगल हिस्ट्री के जरिए चेक कर लेती है.

Google Search History के इस फीचर से अब पुलिस परेशान हो गई है क्योंकि इसे बंद करने के प्लानिंग की जा रही है. 

कंपनी लोकेशन हिस्ट्री की जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं रखेगी. अब सीधे लोगों को अपनी लोकेशन हिस्ट्री सेव करने और डिलीट करने की इजाजत मिलेगी.

गूगल का कहना है कि लोकेशन हिस्ट्री पर्सनल है. इसलिए यूजर्स की लोकेशन हिस्ट्री उनके डिवाइस में सेव होगी.

गूगल के इस ऐलान का मतलब है कि यूजर्स अपनी लोकेशन हिस्ट्री को कंट्रोल कर पाएंगे.

लोकेशन हिस्ट्री सीधे यूजर्स के डिवाइस में सेव होगी तो पुलिस गूगल से लोकेशन की जानकारी नहीं ले पाएगी.

अमेरिका में पुलिस मामूली मामलों में भी गूगल से लोकेशन मांगती है, लेकिन अब पुलिस को परेशानी हो सकती है.