क्या चाय बेचकर करोड़पति बना जा सकता है? इंडिया के सफल चाय स्टार्टअप का ये है सीक्रेट
चाय व्यापार अब एक ग्लोबल बिजनेस बन चुका है, आप भी सही दिशा और योजना के साथ इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है.
अगर हम इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आने वाले खर्च की बात करें तो यह उस लोकेशन पर निर्भर करता है
व्यापारी अंकित बताते हैं कि उन्होंने जब बिजनेस की शुरुआत की थी तो उन्हें 3 हजार रुपये का खर्च आया था.
इसके लिए उन्होंने चुल्हे के साथ एक छोटा सा गैस और एक छोटा सा टेबल खरीदा था, जिसमें एक हजार रुपये लगे थे.
फिर 1000 रुपये बर्तन में खर्च हो गए थे. उसके बाद 1000 रुपये की लागत के साथ दूध, चायपति और अदरक खरीद लिया था.
वह कहते हैं कि रोड के किनारे चाय की दुकान लगाते हैं. इसलिए किराया नहीं देना पड़ता है. वह एक साल से चाय का बिजनेस कर रहे हैं.
बिजनेस कोई भी छोटा नहीं होता है. अगर आप चाय के बिजनेस से करोड़पति बनने का सपना देखते हैं तो आप ऐसा सोचने वाले पहले व्यक्ति नहीं है.
ऐसा भी नहीं है कि कोई चाय बेचकर करोड़पति नहीं बना है. चायोस, चाय-सुट्टा बार और एमबीए चायवाला जैसी कंपनियां आज करोड़ो का बिजनेस कर रही है.
बस आप अपने बिजनेस को मेहनत के साथ करते हैं और उसे लगातार ग्रो करने पर फोकस रखते हैं तो आप भी करोड़पति बन सकते हैं.