भारत की ये 5 जगह क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए है बेस्ट, बनाएं यहां जाने का प्लान

क्रिसमस और न्यू ईयर आने में बस कुछ ही दिन बचे हैं इस फेस्टिवल को लेकर लोग काफी एक्ससिटेड हो जाते है.

आज हम आपको बताएंगे कि आप भारत में किन जगहों पर क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए जा सकते हैं.

अगर आपको क्रिसमस का असली मजा उठाना है, तो आपको गंगटोक, तवांग , नाथूला दर्रा और मेचूका घाटी बर्फ देखने के लिए सबसे बेस्ट घाटी है. 

एशिया के सबसे बड़े चर्च का नाम सुमी बैपटिस्ट चर्च है. यह चर्च नागालैंड राज्य  की हसीन वादियों में स्थित है.

दादरा और नगर हवेली घूमने के लिए क्रिसमस सबसे अच्छा समय है। यह जगह उत्सव के मूड के अनुसार तैयार हो जाती है.

शिमला में ईसाई धर्म को मानने वाली एक छोटी आबादी मौजूद है इसलिए यहां क्रिसमस का जश्न बहुत धूमधाम और खुशी के साथ मनाया जाता है. 

पूर्वोत्तर भारत के पहाड़ी शहर सर्दियों के मौसम में चकाचौंध हो जाते हैं और क्रिसमस के दौरान पूरी आभा शानदार हो जाती है. 

मदुरै तमिलनाडु का एक खूबसूरत शहर है और क्रिसमस के दौरान ये शहर बेहद खूबसूरत नजर आता है. जहां क्रिसमस बहुत धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है.