मोदी ने बनारस को दी दूसरी वंदे भारत, हाई डिमांड के चलते मिली सौगात 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं और आज उन्होंने काशी को बड़ी सौगात दी है. 

पीएम मोदी ने बनारस दिल्ली रूट के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है. 

पहली वंदे भारत 2019 में शुरू हुई थी, जिसकी भारी डिमांड थी, जिसके चलते ट्रेन हाउसफुल चलती थी. 

ऐसे में अब इस रूट के लिए एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है.

रेल मंत्रालय का कहना है कि इस ट्रेन से पैसेंजर्स को धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के लिए तेज एवं आरामदायक रेल कनेक्टिविटी मिलेगी. 

उत्तर रेलवे ने भगवा रंग में ट्रेन की एक तस्वीर भी साझा की है, जो कि देखने में काफी खूबसूरत लगती है. 

फीचर्स की बात करें तो ट्रेन में बेहतर यात्री सुविधाएं, जैसे- ऑनबोर्ड वाई-फाई इन्फोटेनमेंट, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली मिलेगी.

इसके अलावा ट्रेन में आलीशान इंटीरियर, टच-फ्री, बायो-वैक्यूम शौचालय, एलईडी लाइटिंग भी मिलेंगी.