कम पैसे वाले इन 6 शेयरों से निवेशकों की चांदी, मिला बंपर रिटर्न
इस 2023 साल शेयर बाजार में छाई तेजी ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है.
ज्यादातर निवेशक शेयर मार्केट में बड़े दांव खेलने के बजाए छोटे स्टॉक्स में पैसा लगा रहे हैं.
आइए जानते हैं इस साल के सबसे कमाल सस्ते शेयरों के बारे में...
वहीं साल 2023 के दौरान 6000 फीसदी तक का रिटर्न देखने को मिला है.
शीतल डायमंड्स: यह शेयर 2023 की शुरुआत में 4.83 रुपये का था. अभी एक शेयर का भाव 52 रुपये हो चुका है.
मरकरी ईवी टेक: 11.92 रुपये के मामूली भाव से साल की शुरुआत करने वाला यह शेयर अभी करीब 130 रुपये का है.
झावेरी क्रेडिट्स एंड कैपिटल्स: यह शेयर अभी 270 रुपये का है, लेकिन साल की शुरुआत में सिर्फ 10.33 रुपये का था.
इयांत्रा वेंचर्स: साल की शुरुआत में इसके एक शेयर का भाव 17.60 रुपये था, जो अभी 2,500 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 460 रुपये के पार निकल चुका है.
प्राइम इंडस्ट्रीज: इस शेयर ने साल की शुरुआत 5.98 रुपये के भाव से की थी और अभी भाव 190 रुपये से ज्यादा है. इ
इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रीज: यह शेयर साल की शुरुआत में महज 7.23 रुपये का था, लेकिन अभी भाव करीब 440 रुपये है.
Disclaimer: निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. Bharat Express की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.