Instagram से करोड़ों कैसे कमाते हैं लोग, कौन सी ट्रिक से होते हैं मालामाल

Instagram पर रील्स ट्रेंड में रहते हैं. इन्हें बनाने वाले भी खूब कमाई करते हैं.

रील्स क्रिएटर्स आए दिन लाखों करोड़ो कमा लेते हैं लेकिन कैसे चलिए आज हम आपको बताते हैं. 

इंस्टाग्राम से कमाने के तरीके को लेकर लखनऊ बेस्ड इन्फ्लुएंसर विवेक गुप्ता से बात की.

विवेक इंस्टाग्राम पर UP Tadka नाम से पेज चलाते हैं. इनके पेज पर 163K फॉलोअर्स से हैं.

अपने पेज ये लखनऊ और UP बेस्ड कंटेंट पोस्ट करते हैं. इनके पेज पर यूजर्स को फूड, कल्चर, इवेंट्स और ट्रैवल जैसे कंटेंट्स आपको देखने को मिल जाएंगे.

विवेक का कहना है कि इंस्टाग्राम पर क्वालिटी कंटेट ज्यादा जरूरी है और इसमें आपको अपना टारगेट ऑडियंस का भी ख्याल रखना होगा.

विवेक ने बताया है कि वे iPhone से शूट करते हैं और साथ ही कुछ माइक्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे वो अच्छा कंटेट बना सकते हैं.

विवेक ने बताया है कि पेज की रीच बढ़ने के बाद ब्रांड्स अप्रोच करते हैं. नतीजा ये कि लोगों को ब्रांड्स लाखों की रकम लुटाते हैं.

इसके अलावा इंस्टाग्राम से आप आसनी से एफिलिएट मार्केटिंग के तहत भी पैसा कमा सकते हैं.