ओला को टक्कर देने आ रहा नया ई-स्कूटर, 2500 रुपये में हो जाएगा बुक

एथर एनर्जी जल्द ही भारतीय बाजार में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है. इस ई-स्कूटर को Ather 450 Apex नाम से लॉन्च किया जाएगा.

लॉन्च किए जाने के बाद इसका मुकाबला Ola S1 Pro से होगा. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं.

अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो एथर की ऑफिशियल वेबसाइट से मात्र 2500 रुपये देकर बुक कर सकते हैं.

वहीं इसकी डिलीवरी मार्च 2024 में शुरू होगी.

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कुल चार राइडिंग मोड्स- इको, राइड, स्पोर्ट और Warp+ में आएगा.

Warp+ मोड के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा टॉप स्पीड देगा. इस ई-स्कूटर में पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा.

टीजर के मुताबिक Ather 450 Apex का पिछला पैनल ट्रांसपैरेंट और ऑरेंज कलर के सब-फ्रेम के साथ आएगा.

इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है. साथ ही ये मात्र 3.3 सेकेंड्स में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगा.

कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450X की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की है.