Non-Veg होती है लिपस्टिक, कीड़ों से आता है डार्क रेड कलर

महिलाओं की साज सज्जा हमेशा ही पुरुषों से अलग होती है

लेकिन उनके सौंदर्य प्रसाधन में कई चीजें ऐसी होती हैं, जिनमें पाए जाने वाले तत्वों के बारे में वो अनजान रहती हैं

यहां तक की लिपिस्टिक में पाए जाने वाले तत्व मांसाहारी भी हो सकते हैं

बाजार में मिलने वाले ऐसे कई लिपस्टिक हैं, जिनमें कीड़ों का उपयोग होता है

लाल रंग के लिपस्टिक के ऐसा होने की संभावना अधिक होती है

दरअसल यह लिपस्टिक एक ऐसे कीड़े से बनाई जाती है जिसके अंदर से चटक लाल रंग निकलता है

लाल रंग की इस लिपस्टिक का शेड कारमाइन कहलाता है

जो कि लाल रंग के कीड़ों की स्किन को सुखकार बनाया जाता है

ये कीड़े ज्यादातर अमेरिका में पाए जाते हैं

कुछ समय पहले तक इन कीड़ों से वाटर कलर बनाया जाता था

लिपस्टिक पर कारमाइन लिखा है तो समझ जाइये कि ये नॉन वेज है