IPL 2024 Auction में करोड़ों में बिकने वाले समीर रिजवी कौन हैं?

आईपीएल के अगले सीजन को लेकर मंगलवार को दुबई में ऑक्शन आयोजित हुई.

CSK ने अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी को 8 करोड़ 40 लाख में खरीदा.

समीर को खरीदने के लिए चेन्नई और गुजरात में होड़ लगी फिर दिल्ली टीम आई लेकिन CSK ने बाजी मारी.

समीर रिजवी का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. चेन्नई ने उन पर करोड़ों रुपये लगाए.

20 साल के समीर रिजवी को दाएं हाथ का सुरेश रैना भी कहा जाता है.

समीर रिजवी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं और घरेलू क्रिकेट में यूपी के लिए खेलते हैं.

मौजूदा सीजन में घरेलू क्रिकेट और उत्तर प्रदेश टी20 लीग में रिजवी ने बल्ले से कहर बरपाया है.

मौजूदा सीजन में घरेलू क्रिकेट और उत्तर प्रदेश टी20 लीग में रिजवी ने बल्ले से कहर बरपाया है.