Pakistan के शौहर-बीवी को इटली में उम्रकैद, कजिन से शादी से मना करने पर 18 साल की बेटी मार डाली थी

आतंक को पालने-पोषने के लिए बदनाम पाकिस्तान का स्तर अब यूरोपीय देशों में गिरता ही जा रहा है

पाकिस्तान निवासी महिला-पुरुष को यूरोपीय देश इटली में उम्रकैद की सजा सुना दी गई है

पाकिस्तान के एक पुरुष और महिला पर अपनी बेटी को मार डालने के आरोप थे, इस मामले में इटली की कोर्ट ने फैसला सुनाया

18 साल की लड़की को मां-बाप ने इसलिए मार डाला था क्योंकि वो किसी कजिन से शादी नहीं करना चाहती थी.

लड़की का नाम- सनम अब्बास था, लापता होने के कुछ दिन पहले वो शेल्टर होम में भी रही थी, पाकिस्तान नहीं आना चाहती थी

18 महीने बाद सनम अब्बास का शव बरामद किया गया था...इस हत्याकांड की जांच इटली में पुलिस कर रही थी

जांच के बाद सनम के पेरेंट्स और कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ ऑनर किलिंग का केस दर्ज किया गया था

बहरहाल, सनम की मां PAK में कहीं छिपी हुई है..उसे कोर्ट में गैरहाजिर रहने के बावजूद सजा सुनाई गई है. पिता जेल में है.