पटना पहुंचा 10 करोड़ का भैंसा गोलू- 2, देखने के लिए उमड़ी भीड़

मुर्रा नस्ल के इस भैंसे को मिल चुके हैं कई अवार्ड

पटना में लगे डेयरी एंड कैटल एक्सपो में गोलू-2 को देखने के लिए लोगों की लगी भीड़

देशभर के डेयरी से जुड़े किसान इस एक्सपो में हिस्सा लेने पहुंचे

10 करोड़ के इस भैंसे की लंबाई लगभग 15 फीट, ऊंचाई साढ़ें 5 फीट और चौड़ाई पौने चार फीट है

गोलू-2 भैंसे के मालिक की मुख्य कमाई इसके सीमेंस को बेचकर होती है

मालिक नरेंद्र सिंह की गोलू-2 के सीमेंस बेचने से करीब 7 लाख रुपए की कमाई होती है

नरेंद्र सिंह को भैंसे की ऐसी नस्ल पालने पद्मश्री का अवार्ड भी दिया गया है

इस भैंसे की नस्ल की प्रजाति को पालने के लिए किसान इसके सीमेंस का इस्तेमाल करते हैं

नरेंद्र सिंह के मुताबिक, भैंसा गोलू-2 उनके घर की तीसरी पीढ़ी है