जेल से शहबाज शरीफ के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव, जानें कौन हैं PTI कार्यकर्ता सनम जावेद

पाकिस्तान में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. यहां अगले साल 8 फरवरी को आम चुनाव है. नामांकन भरे जा रहे हैं.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपना पर्चा दाखिल कर लिया. वह मियांवाली सीट से चुनाव लड़ेंगे.

इस बीच जेल में बंद पीटीआई की महिला कार्यकर्ता सनम जावेद ने भी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.

सनम जावेद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पीएमएल-एन चीफ मरियम नवाज के खिलाफ मैदान में उतरेंगी.

सनम के चुनाव लड़ने की घोषणा उनके पिता जावेद इकबाल ने की है.

इकबाल ने दावा किया कि उन्हें अपनी बेटी से नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर कराने में सात दिन लग गए.

इस बीच, पीटीआई कार्यकर्ता की मां ने कहा कि वह अपनी बेटी के लिए चुनाव अभियान चलाएंगी.

सनम जावेद पर आरोप है कि उन्होंने 9 मई को प्रदर्शन के दौरान सेना से जुड़ी संपत्तियों पर हमला किया और नुकसान पहुंचाया.

पीटीआई कार्यकर्ता के वकील ने कोर्ट में कहा कि एक मामले में जमानत मिलने के बाद पुलिस ने सनम जावेद को दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया.