परमाणु बम का परीक्षण करने जा रहा चीन! ऐसे खुली ड्रैगन की पोल
क्या चीन फिर से परमाणु हथियारों का परीक्षण करने जा रहा है?
इसकी आशंका कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आने के बाद लगाई जा रही है.
चीन के शिनजियान में स्थित लोप नूर न्यूक्लियर टेस्ट फैसिलिटी में गतिविधियां होती नजर आ रही हैं.
तस्वीरों से अनुमान लगाया जा रहा है कि चीन जल्द ही परमाणु परीक्षण करने की फिराक में है.
रिपोर्ट के मुताबिक, चीन कुछ बैलिस्टिक, ड्रोन और जहाज से लॉन्च किए जाने वाले परमाणु हथियार बना रहा है.
यह रिपोर्ट इंटेलिजेंस एक्सपर्ट डॉ. रेनी बेबयार्ज द्वारा दिए गए सबूतों पर आधारित है, जो पहले पेंटागन के लिए काम करते थे.
उन्होंने लोप नूर की सैटेलाइट इमेजेज की स्टडी में कई साल बाद वहां होने वाली गतिविधियों के सबूत दिए हैं.
रिपोर्ट यह भी दावा किया गया है कि यहां साल 2017 तक कुछ इमारतें थी. जिन्हें अब अत्याधुनिक बिल्डिंग में बदल दी हैं.
चीन ने NYT की रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया और इसे बेबुनियादी बताया है.