पुतिन को इस महिला पत्रकार ने दी चुनौती, हुआ ये हाल

रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का मौजूदा चौथा कार्यकाल साल 2024 में खत्म होना है. 

रूस में अगले साल चुनाव होने वाले हैं.

यूक्रेन से जंग शुरू होने के बाद रूस में पहला आम चुनाव होने जा रहा है. 

पुतिन ने ऐलान किया है कि वह इस चुनाव में हिस्सा लेंगे. 

इस बीच खबरें आईं की पुतिन के सामने चुनाव में रूसी टीवी पत्रकार येकातेरिना दंतसोवा रहेंगी.

लेकिन अब उन पर रोक लगा दी गई है. 

येकातेरिना ने गुरुवार को राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के लिए आवेदन दिया था.

लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी उम्मीदवारी को खारिज कर दिया.

येकातेरिना दंतसोवा रूस में पत्रकार रह चुकी हैं. उनकी उम्र तकरीबन 40 बरस है. वह पुतिन की मुखर आलोचक रही हैं.