इन पांच Penny Stocks का बड़ा धमाल, 5 ही दिन में 60% बढ़ा ही पूंजी

लगातार सात हफ्तों तक उछाल के बाद इस कारोबारी हफ्ते घरेलू स्टॉक मार्केट की तेजी पर ब्रेक लगा

इस हफ्ते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) करीब आधा फीसदी कमजोर हुए हैं

वहीं निफ्टी बैंक 1 फीसदी से अधिक फिसला है। इन सबके बीच कुछ पेनी स्टॉक्स ने तो इस कारोबारी हफ्ते कमाल कर दिया और निवेशकों की पूंजी 60 फीसदी से अधिक बढ़ा दी.

हाई क्वालिटी के स्टेनलेस स्टील वेल्डेड पाइप, ट्यूब और यू-ट्यूब बनाने वाली कंपनी प्रकाश स्टीलेज इस कारोबारी हफ्ते बीएसई पर 6.80 रुपये से 31 फीसदी से अधिक उछलकर 8.92 रुपये पर पहुंच गए

टेक्सटाइल कंपनी अलस्टोन टेक्सटाइल्स के शेयर इस हफ्ते बेतहाशा स्पीड से बढ़े हैं और हर दिन अपर सर्किट लगा है। इसका 70 पैसे का शेयर पांच कारोबारी दिनों में उछलकर 0.96 रुपये पर पहुंच गया और निवेशकों की पूंजी 37 फीसदी से अधिक बढ़ गई

शाह मेटाकॉर्प के शेयर इस कारोबारी हफ्ते 38 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं और यह 3.33 रुपये से उछलकर बीएसई पर 4.60 रुपये पर पहुंच गया है

रेनबो फाउंडेशंस के शेयर इस कारोबारी हफ्ते करीब 41 फीसदी उछलकर 12.01 रुपये से 16.89 रुपये पर पहुंच गए

स्मार्ट फिनसेक के शेयरों ने इस हफ्ते बेतहाशा कमाई कराई है। इन पांच दिनों में इसने 60 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है और इसके शेयर 10.99 रुपये से 17.67 रुपये पर पहुंच गए हैं