पिता फिल्म डायरेक्टर फिर भी एक्टर बनने के लिए खाए धक्के, अब है सक्सेसफुल स्टार

अनिल कपूर हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर में से एक हैं. जो लंबे समय से फिल्मों में नजर आ रहे हैं.

आज अनिल जिस मुकाम पर हैं वहां तक पहुंचने का सफर एक्टर ने अकेले ही तय किया है.

कम ही लोग जानते होंगे कि अनिल कपूर भी एक स्टार किड हैं. वो बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर सुरिंद्र कपूर के बेटे हैं. उनका निधन 2011 में हो चुका है.

फिल्म मेकर के बेटे होने के बाद भी अनिल कपूर ने इंडस्ट्री में खुद के दम पर पहचान बनाई है. उन्होंने हाल ही में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है.

अनिल कपूर ने मिड डे इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया है कि फिल्म मेकर के बेटे होने के बाद भी उनके पिता ने एक्टर बनने में उनकी कोई मदद नहीं की.

अनिल कपूर ने कहा कि- 'मेरे पिता एक बहुत ही डीसेंट और शांत स्वभाव के इंसान थे. उन्होंने किसी भी चीज को लेकर मेरे साथ जबरदस्ती नहीं की.

उन्होंने अपने पिता के सामने एक्टर बनने की इच्छा जाहिर की थी, तो उनके पिता ने साफ कह दिया था कि- इसमे मैं तु्म्हारी कोई मदद नहीं कर पाऊंगा तुम्हें अपने लिए रास्ता खुद बनाना पड़ेगा.

एक्टर ने आगे बताया कि उन्होंने भी अपने पिता से कुछ एक्सपेक्ट नहीं किया था. उन्होंने जब एक्टर बनने की ठानी थी तो खुद लड़ने के लिए तैयार रहे.

अनिल का अकेले लड़ने का ये सफर काफी कठिन रहा है. उनके पास कोई अच्छे प्रोजेक्ट्स नहीं आ रहे थे और ऐसे में वो अपने दोस्तों के साथ बैठ कर बस ड्रिंक करते रहते थे.

अनिल ने कहा कि- मैं बहुत खराब हालात में दिखने लगा था. बहुत नेगेटिव इंसान बनता जा रहा था. मेरे चेहरे पर भी गुस्सा दिखने लगा था.

लेकिन अपने इसी गुस्से को मैंने अपने काम में दिखाया. बता दें कि, इसके बाद अनिल कपूर का ये एग्रेशन फिल्म 'मशाल' और 'अवारगी' में देखने को मिला था.