ये है SBI की धांसू स्कीम... निवेश के बाद सिर्फ इतने दिनों में होगी बंपर कमाई
स्टेट बैंक ने इस इस स्कीम को इस साल 12 अप्रैल 2023 को पेश किया था.
इसकी डेडलाइन पहले निर्धारित 23 जून से बढ़ाकर 15 अगस्त की गई और फिर इसे 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ाया गया.
ये एसबीआई की अमृत कलश एफडी योजना.
जिसमें 400 दिनों के निवेश पर जबर्दस्त ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
इस FD Scheme में निवेश करने के लिए महज 7 दिनों का समय बचा है.
ये SBI की स्पेशल एफडी स्कीम है, जिसमें 400 दिनों के लिए निवेश करना होता है.
SBI की इस स्पेशल एफडी स्कीम में जहां आम ग्राहकों को 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
सीनियर सिटीजंस को बैंक 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मुहैया करा रहा है.
अमृत कलश एफडी में निवेशक 2 करोड़ रुपये तक का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.