न चुनाव चिह्न, न नेता, चुनाव से पहले इमरान खान की पार्टी का कुछ ऐसा है हाल

पाकिस्तान में लंबे इंतजार के बाद फरवरी में चुनाव होना है. दो महीने से भी कम का समय वोटिंग में बच गया है.

कानूनी मामलों और सजा में घिरे इमरान खान को चुनाव से पहले देश के चुनाव आयोग ने तगड़ा झटका दिया है.

पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले रविवार को 175 राजनीतिक दलों की एक सूची जारी की.

ताज्जुब की बात ये थी कि इस लिस्ट में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के नेता के तौर पर इमरान खान का नाम नहीं था.

पाकिस्तानी चुनाव आयोग की इस तरह से मानें तो पीटीआई अब एक नेतृत्व के बगैर चलने वाली पार्टी रह गई है.

इससे पहले इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ अपना बैट का चुनावी निशानी खो चुकी है.

यह फैसला पाकिस्तान की चुनाव आयोग ने पीटीआई में हुए आंतरिक चुनाव को ध्यान में रख कर लिया गया.

चुनाव आयोग पीटीआई में हुए आंतरिक चुनाव से संतुष्ट नहीं थे.

पाकिस्तान के मुख्य चुनाव आयुक्त हैं सिकंदर सुल्तान राजा, उन्होंने एक पांच सदस्यीय बेंच के फैसले में तय किया कि पीटीआई का आंतरिक चुनाव सिरे से खारिज है.