वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार पर हेड कोच द्रविड़ ने तोड़ी चुप्पी
टीम इंडिया फिलहाल साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां उसे अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
भारत ने टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी और युवा खिलाड़ियों से सजी टीम उतारा है.
कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद पहली बार खेलने उतरेंगे.
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी उस फाइन मुकाबले में मिली हार पर चुप्पी तोड़ी है.
द्रविड़ ने कहा कि वह दिल तोड़ने वाली हार थी, लेकिन उसे भुलाकर अब आगे बढ़ना होगा.
द्रविड़ ने नई चुनौतियों के बारे में कहा, 'वह दिल तोड़ने वाली हार थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपको तेजी से आगे बढ़ना होता है.
उन्होंने कहा, 'आपके पास निराशा में डूबे रहने के लिए वक्त नहीं होता. आपको उससे उबरकर आगे बढ़ना होता है और हमारे खिलाड़ियों ने ऐसा बहुत अच्छी तरह से किया.
द्रविड ने कहा हम निराश थे लेकिन अब हम उससे आगे बढ़ चुके हैं. मुझे लगता है कि हमारी वनडे टीम ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज जीता.'