भारतीय हथियारों ने 2023 में दुनिया को दिखाया दम, हुआ रिकॉर्ड तोड़ एक्सपोर्ट
भारत हमेशा ही दुनिया के अमीर देशों से हथियार मंगाता था लेकिन अब स्थिति पलट चुकी है.
पहली बार भारतीय कंपनियां रक्षा क्षेत्र में शानदार प्रदर्शऩ करती दिख रही हैं.
आत्मनिर्भर भारत के तहत देश में हथियारों का प्रोडक्शन हुआ और16 हजार करोड़ रुपये के हथियारों का निर्यात भी किया है
साल 2016-17 में से 2022-23 में यह निर्यात 10 गुना ज्यादा बढ़ गया है.
भारतीय हथियारों ने 2023 में दुनिया को दिखाया दम, हुआ रिकॉर्ड तोड़ एक्सपोर्ट
भारत ने 85 देशों को अपने डिफेंस हथियार भेजे हैं जो कि भारत के विकास की कहानी कहने के लिए पर्याप्त हैं.
इस समय देश की 100 से ज्यादा कंपनियां विदेशों में हथियार से लेकर मिसाइलें रॉकेट लॉन्चर्स तक निर्यात कर रही हैं.
इसके अलावा बख्तरबंद गाड़ियां, पिनाका रॉकेट और लॉन्चर्स, हथियार, थर्मल इमेजर, बॉडी ऑर्मर का निर्यात हुआ है.