Goyal Salts Shared: 38 वाला शेयर पहुंचा 150 के पार, मालामाल हुए इनवेस्टर्स
मार्केट में एक नमक बनाने वाली कंपनी ने भी खूब धमाल मचाया है.
वो कंपनी जिसकी 11 अक्टूबर को लिस्टिंग हुई थी उसमें गोयल सॉल्ट के शेयर 130 प्रतिशत पर लिस्ट हुए थे.
आईपीओं के वक्त शेयर की कीमत 38 रुपये थीं प्राइस बैंड के साथ इसने 242 प्रतिशत की उछाल के सात एंट्री मारी है.
लिस्टिंग के बाद गोयल सॉल्ट के शेयर काफी तेजी से ऊपर जा रहे हैं. शेयर फिलहाल एनएसई पर 153 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.
इसका शेयर 189 रुपये के हाई लेवल को भी छू चुका है, जबकि न्यूनतम 123 रुपये रहा है.
इसके आईपीओ में कंपनी ने 1,14000 रुपये लगवाए थे, लेकिन निवेशकों का लाभ करीब 4 लाख रुपये से ज्यादा को हो गया है.
गोयल सॉल्ट का आईपीओ करीब 294 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था.
रिटेल निवेश की बात करें तो वो 377.97 गुना ज्यादा भर गया था.