भारतीय टीम से बाहर हुए 3 प्लेयर्स, जानें क्या है मामला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने के बाद अब भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार है.

वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें टेस्ट टीम की 3 प्लेयर्स को जगह नहीं मिली है.

जिन तीन खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, उनका नाम राजेश्वरी गायकवाड़, मेघना सिंह और सतीश शुभा है.

इन तीन खिलाड़ियों की जगह अमनजोत, मन्नत और श्रेयांका पाटिल को टीम में शामिल किया गया है.

टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय और वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है.

अमनजोत, मन्नत और श्रेयांका पाटिल के अलावा बाकी खिलाड़ी टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे.

भारतीय टीम- हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, जेमिमा, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, रिचा शर्मा, अमनजोत, श्रेयांका पाटिल, मन्नत, साइका इसाक, रेणुका सिंह, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देओल.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 28 दिसंबर, दूसरा 30 दिसंबर और तीसरा मैच 2 जनवरी, 2024 को खेला जाना है.