पाकिस्तान में 5 बेस्ट सेलिंग कारों के लिए चुकानी पड़ती है तगड़ी कीमत

वो 5 कारें जिनकी पाकिस्तान में अच्छी डिमांड है. आगे हम इनके बारे में ही बात करने जा रहे हैं.

हालांकि ये समय पाकिस्तान के ऑटो बाजार के लिए अच्छा नहीं है, इसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.

पकिस्तान में ग्राहकों के बीच सबसे पसंद की जाने वाली कार ऑल्टो है. हालांकि इसकी डिजाइन भारत में बिकने वाली कार से अलग है.

पाकिस्तान में इसकी कीमत 22,51,000 PKR है, जो लगभग 6,50,270 भारतीय रुपए के बराबर है.

दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉपुलर हैचबैक मारुति स्विफ्ट है, जो भारत में भी तगड़ी डिमांड वाली कार है.

पकिस्तान में इसे खरीदने के लिए 42,56,000 PKR कीमत चुकानी पड़ती है, जो भारतीय कीमत के मुताबिक, लगभग 1229668 रुपए के बराबर है.

तीसरी पॉपुलर कार भी मारुति की है, जोकि बोलन है. दिखने में भारत में बिकने वाली मारुति ओमनी की तरह है. इसकी कीमत 19,40,000 PKR है.

वहीं सेडान कार में पाकिस्तान में टोयोटा कोरोला का बोलबाला है. ग्राहक इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं. 

इस लिस्ट में पांचवी कार भी सेडान कार है, जो ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है. वहीं भारत में भी ये सालों से राज कर रही है, जोकि होंडा सिटी है.