पुंछ आतंकी हमले में शहीद हुए थे चंदन कुमार, नम आंखों से दी गई विदाई

जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिक चंदन कुमार को पूरे सम्मान के सात अंतिम संस्कार कर दिया गया. 

नारोमुरार गांव के निवासियों ने चंदन कुमार को अश्रुपूर्ण विदाई दी. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. 

शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार रात करीब साढे़ आठ बजे उनके गांव पहुंचा. चंदन के निधन के बाद से उनके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. 

चंदन कुमार का अंतिम संस्कार बीती देर रात करीब 2 बजे किया गया. चंदन के छोटे भाई अभिनंदन कुमार ने उन्हें जब मुखाग्नि दी तो आंखों से आंसू छलक पड़े. 

भारत माता की जय, वंदे मातरम और शहीद चंदन अमर रहे के नारों के बीच जवान का पार्थिव शरीर नारोमुरार गांव में उनके शोकाकुल परिवार के सदस्यों को सौंपा गया.  

स्थानीय लोगों के अलावा, आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग बहादुर सैनिक को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए नारोमुरार में एकत्र हुए.

राज्य जिला प्रशासन के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी भी वहां मौजूद थे.

गया से नवादा के नारोमुरार गांव ले जाते समय काफिला प्रजातंत्र चौक पर रोका गया जहां शाम करीब सात बजे शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्र थे.

नवादा से लोकसभा सांसद चंदन सिंह और गोविंदपुर विधानसभा सीट से विधायक मोहम्मद कामरान ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी.