एक किलो गाजर के हलवे में कितनी डलती है चीनी? जानें रेसिपी
सर्दियों की शान गाजर का हलवा सभी का पसंदीदा होता है.
यह पूरे देश-दुनिया में मशहूर डिश है.
शादी पार्टी में भी गाजर के हलवे की अलग ही जगह होती है.
इसमें मिठास के लिए चीनी का इस्तेमाल किया जाता है.
चीनी की मात्रा गाजर के अनुसार होती है.
अगर गाजर एक किलो है तो 200 ग्राम चीनी इस्तेमाल होगी.
चीनी डालने के बाद गाजर पकनी बंद हो जाती है.
ऐसे में अच्छी तरह जांच लें कि गाजर पक गई है.
इसके बाद ही हलवे में चीनी डालें बढ़िया स्वाद के लिए चीनी भी अच्छी तरह पकाएं.