7 राज्यों में फैला JN.1 सब वेरिएंट, 3 की मौत, 529 नए मरीज
भारत में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक 27 दिसंबर को भारत में एक दिन में कोरोना के 529 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4093 हो गई है.
3 संक्रमितों की मौत भी हुई है जिनमें से 2 कर्नाटक के और एक गुजरात का मरीज शामिल हैं.
इस बीच कर्नाटक सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच एक नई एडवाइजरी जारी की है. जिसके तहत अब संक्रमितों को सात दिनों के लिए घर के अंदर आइसोलेशन में रहना होगा.
चिंता वाली बात य् है कि कोरोना का नया सब वेरिएंट JN.1 भी तेजी से फैलता जा रहा है.
आंकड़े के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट का सबसे ज्यादा असर गुजरात में देखने को मिल रहा है. गुजरात में JN.1 वेरिएंट के 34 केस मिले हैं.
इसके अलावा गोवा से 18, कर्नाटक से 8, महाराष्ट्र से 7, केरल और राजस्थान से 5-5, तमिलनाडु से 4 और तेलंगाना से 2 पॉजिटिव केस मिले हैं.
अगर भारत में कोरोना के तेज संक्रमण की बात करें तो सबसे खराब स्थिति केरल की है. यहां पिछले 24 घंटे में 353 मरीज संक्रमित हुए हैं.
हालांकि राहत वाली बात ये है कि यहां सबसे अधिक मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं. एक दिन में 495 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.