51 की उम्र में पैदा कर लिए 180 से ज्यादा बच्चे! अब कह रहा- नहीं मिल पाया सच्चा प्यार
कई बार ऐसा होता है कि महिलाओं के गर्भधारण में दिक्कत होती है. ऐसे में वो स्पर्म डोनर का सहारा लेती हैं या फिर प्रेग्नेंसी के अन्य मेडिकल तरीकों का इस्तेमाल करती हैं.
विदेशों में स्पर्म डोनेशन का व्यवसाय काफी फल-फूल रहा है. फिलहाल ब्रिटेन का एक स्पर्म डोनर काफी चर्चा में है
जिसने दावा किया है कि वह लगभग 200 महिलाओं को गर्भवती कर चुका है, लेकिन उसकी एक सबसे बड़ी समस्या ये है कि उसे अपने लिए कोई पार्टनर ही नहीं मिल रहा है
न्यूकैसल के रहने वाले इस 51 वर्षीय स्पर्म डोनर को ‘जो’ के नाम से जाना जाता है.
हालांकि महिलाओं को गर्भधारण में मदद करने के अपने मिशन के कारण वह खुद को ‘एंजल ऑफ द नॉर्थ’ यानी ‘उत्तर का देवदूत’ कहकर बुलाता है.
जो कहते हैं कि उन्हें उनकी पार्टनर इसलिए नहीं मिल रही है, क्योंकि वो एक स्पर्म डोनर हैं और ये चीज महिलाओं को ‘ईर्ष्यालु’ बनाती है.
उनका कहना है कि ‘एक महिला चाहती है कि एक पुरुष सिर्फ उसके बच्चों के प्रति ही समर्पित हो, पर मेरे पास तो बहुत सारे हैं’.
13 साल से स्पर्म डोनर के तौर पर काम कर रहे हैं और इन सालों में उनके स्पर्म से गर्भवती महिलाएं 180 से भी अधिक बच्चों को जन्म दे चुकी हैं.