दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान, भारत की रैंकिंग जान लीजिए
पाकिस्तान के पासपोर्ट को दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट में से एक माना गया है.
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स ने दुनिया भर के देशों के पासपोर्ट की नई रैंकिंग जारी की है. इसमें 199 देशों को शामिल किया गया है.
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार, पाकिस्तान की हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही. इस साल भी पाकिस्तानी पासपोर्ट दुनिया का तीसरा सबसे खराब पासपोर्ट बना हुआ है.
इससे पहले जारी हुई रैंकिंग में पाकिस्तान चौथे स्थान पर था. इस बार वह इंडेक्स में 100 नंबर पर है और उसकी रैंकिंग नीचे से तीसरी है.
पाकिस्तान से बेहतर स्थिति में नेपाल और बांग्लादेश हैं. जहां बांग्लादेश को 96 रैंकिंग मिली है तो नेपाल को 98वां स्थाना मिला है.
पाकिस्तान का पासपोर्ट रखने वाले लोग दुनिया के सिर्फ 32 देशों में बिना वीजा या फिर वीजा ऑन अराइवल के जरिए यात्रा कर सकते हैं.
भारत के पासपोर्ट के साथ लोग दुनिया के 57 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते हैं. इस बार भारत की रैंकिंग में पांच अंकों का सुधार हुआ है.
रैंकिंग के अनुसार, एक तरफ जहां पाकिस्तान लगातार नीचे खिसकता जा रहा है, वहीं भारत की रैंकिंग में सुधार हो रहा है.