ऐसा दिखता है अयोध्या एयरपोर्ट, पीएम मोदी 30 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन

30 दिसंबर, 2023 को अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन होने जा रहा है. यहां हम आपको इस एयरपोर्ट की शानदार तस्वीरें दिखा रहे हैं.

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर, 2023 को एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे.

30 दिसंबर को दिल्ली से अयोध्या के लिए इंडिगो की पहली फ्लाइट उड़ान भरने वाली है. वहीं फ्लाइट्स का कमर्शियल ऑपरेशन 6 जनवरी, 2024 से शुरू होगा.

अयोध्या के इस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम है महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट अयोध्या धाम. इसका उद्घाटन पीएम मोदी 30 दिसंबर को दिन में 12.15 बजे करेंगे.

इस एयरपोर्ट को तैयार करने में पूरे 1,450 करोड़ रुपये का खर्च आया है. यह हवाई अड्डा कुल 6500 वर्ग मीटर के एरिया में फैला हुआ है.

इस एयरपोर्ट को हर साल 10 लाख पैसेंजर्स को हैंडल करने के हिसाब से तैयार किया गया है.

एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग के आगे के हिस्से को श्री राम मंदिर की तरह बनाया गया है.

वहीं, अंदर के हिस्से को अयोध्या शहर के साथ-साथ श्री राम के जीवन को दर्शाने वाली कलाकृतियों से सजाया गया है.