Ayodhya जाने से पहले ऐसे प्लान करें ट्रिप, नहीं होगी कोई दिक्कत

अयोध्या में प्रभु श्रीराम की उनके जन्मस्थली पर प्राण-प्रतिष्ठा का महोत्सव परम पवित्र ऐतिहासिक क्षण है. 

22 जनवरी को अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने जा रहे रहा है. इस ऐतिहासिक दिन के लिए देशों-विदेशों से लोग अयोध्या नगरी आ रहे हैं. 

ऐसे में अगर आप भी अयोध्या जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको बताएंगे कि यहां कैसे पहुंचा जाए और किन-किन जगहों पर घूमने जाया जाए.

कनक भवन: राम और सीता के विवाह में एक तोहफे में दिया गया ये खूबसूरत कनक भवन किसी महल से कम नहीं है. कनक का मतलब है सोना. 

हनुमानगढ़ी: माना जाता है श्री राम का कोई काम हनुमान के बिना पूरा नहीं होता. अगर कोई अयोध्या आता है तो हनुमानमढ़ी के दर्शन किए बिना उसकी यात्रा अधूरी है. 

दशरथ महल: योध्या आ रहे हैं तो दशरख भवन देखना बिल्कुल न भूलें. सुंदर कलाकारी से सजी रंगीन दिवारें अपने आप में सरल भी हैं और राजसी भी. 

हवाई यात्रा: अयोध्या के लिए आप गोरखपुर या लखनऊ एयरपोर्ट जा सकते हैं. 

गोरखपुर एयरपोर्ट से यहां की दूरी करीब 140 किलोमीटर तो वहीं, लखनऊ से यही दूरी 150 किलोमीटर है. यानी आप एयरपोर्ट से 3-4 घंटों में अयोध्या पहुंच जाएंगे.

रेल यात्रा: नई दिल्ली से अयोध्या जा रहे हैं तो आपको करीब 670 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा, जिसे आप 10 से 11 घंटों में पूरा कर सकते हैं.

बस: अयोध्या जाने के लिए दिल्ली समेत तमाम जगहों से सरकारी और प्राइवेट बस मिल जाएंगी. आप तीन से चार दिन में आराम से 4-5 हजार में दिल्ली से अयोध्या घूम के आ सकते हैं.