इजरायल हमास युद्ध खत्म कराएंगे पीएम मोदी? जानें ऐसा क्यों बोले मुस्लिम धर्मगुरु
गाजा पट्टी पर इजरायल की सेना के हमले पिछले 3 महीने से जारी हैं.
इसमें 20 हजार से अधिक लोगों के मारे जाने के दावे किए जा रहे हैं.
दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जंग को खत्म करवाने के लिए मदद की अपील की है.
बुखारी ने कहा कि मुस्लिम जगत इजराइल-फलस्तीन संघर्ष में अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभा पाया है.
बुखारी ने दुनिया भर के मुस्लिम देशों पर इस मामले के समाधान में विफल रहने की बात की है.
बुखारी ने कहा, मुझे उम्मीद है कि मेरे देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ अपने व्यक्तिगत रिश्तों के जरिये कूटनीतिक दबाव डालेंगे.
आपको बता दें कि भारत ने भी गाजा पट्टी में जंग को खत्म करने की वकालत की है.
इस संबंध में संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक मसौदा प्रस्ताव के पक्ष में भारत मतदान किया है.
7 अक्टूबर को इसरायल में घुसकर फिलिस्तीन के चरमपंथी संगठन हमास के लड़ाकों ने हमले किए थे.