कहां से लाए गए हैं राम मंदिर को सजाए गए फूल? खासियत जानकर हो जाएंगे खुश
अयोध्या में इस समय भव्य राम मंदिर का निर्माण जारी है, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा पर हैं.
वहीं इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के इस शहर को ‘दिव्य रूप’ देने के लिए फूलों से सजाया गया.
सजावट के लिए भगवान राम, उनके धनुष एवं तीर, भगवान हनुमान, धार्मिक तिलक आदि की छवियों से प्रेरणा ली गई है.
फूलों से कई सजावटी डिजाइन बनाए गए हैं, जिनमें धनुष और तीर पकड़े हुए भगवान राम की पुष्प छवि भी शामिल है.
इसे बनाने में 40 से 45 मिनट लगे और इसके लिए करीब सात से आठ किलोग्राम फूलों का इस्तेमाल किया गया.
इन सजावटी संरचनाओं का उपयोग राम पथ, धर्म पथ, हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन सहित अन्य स्थानों पर सजावट के लिए किया गया.
जानकारी के मुताबिक सैकड़ों कर्मचारी सजावट के काम में जुटे हैं और लगभग 300 क्विंटल फूल कोलकाता, दिल्ली, गाजीपुर और अन्य स्थानों से लाए गए हैं.
राम मंदिर की सजावट के लिए अयोध्या लाए गए विशेष फूल, गुजरात के कच्छ से आए हुए है. इस सजावट के लिए 3.50 हजार गुलाब के फूलों का प्रयोग किया जाएगा.
आपको बता दे ये फूल बेहद खास किस्म के हैं गुलाब की पंखुड़ियां के ऊपर भगवान राम, पीएम मोदी, सीएम योगी और तिरंगा इस तरीके के स्ट्रक्चर बनाए गए हैं.
ये फूल पुणे से खास रामलला के लिए मंगवाए गए हैं, इन खास फूलों को जुमिलिया बोलते हैं.