Ola-Hero समेत 1 लाख से सस्ते पांच Electric Scooters, फुल चार्ज में 151km तक दौड़ेंगे
अगर आप 1 लाख से सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो इन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर गौर कर सकते हैं.
Acer और eBikeGo ने एक साथ मिलकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को डेवलप किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है.
ओला ने इसी साल सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X को लॉन्च किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये से शुरू है.
ओकिनावा प्रेजपो की टॉप स्पीड 56 किमी/घंटा है. वहीं, इसका एक्स-शोरूम प्राइस 99,645 रुपये है.
काइनेटिक ग्रीन ने हाल ही में जुलु इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 94,990 रुपये है.
हीरो एनवाईएक्स का नाम देश के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में आता है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 73,590 रुपये से लेकर 86,540 रुपये तक है.
फुल चार्ज में इलेक्ट्रिक स्कूटर 100 किलोमीटर की रेंज देगा. शानदार LED लाइटिंग के साथ इसे आप 42 किमी/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ा सकते हैं.