रामलला को चढ़ेगा इस दुकानदार का पान, बाबरी विध्वंस में दुकान गई थी टूट

22 जनवरी का दिन अयोध्या और पूरे देश के लिए बेहद ही खास है

इसी दिन अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी

इस दिन पूजा पाठ के साथ भगवान राम की मूर्ति की स्थापना की जाएगी

इस दौरान जहां उन्हें वस्त्र पहनाए जाएंगे, वहीं तरह-तरह के भोग भी लगाए जाएंगे

इन 56 तरह के पकवानों के अलावा भगवान को पान भी खिलाया जाएगा

जिस दुकानदार की दुकान से भगवान के लिए पान लाया जाएगा उसका नाम दीपक चौरसिया बताया जा रहा है

दीपक को 151 पान के ऑर्डर मिले हैं

रामलला को चढ़ेगा इस दुकानदार का पान, बाबरी विध्वंस में दुकान गई थी टूट

वहीं पान में चूने और कत्था भी तय मात्रा के अनुसार दी जाएगी

दीपक के अनुसार, बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय उसकी दुकान टूट गई थी, इसके बाद वहां से उसने हनुमानगढ़ी के पास पान की दुकान खोल ली