कभी लोग कहते थे बिगड़ैल राजकुमार, अब बनेगा इस देश का राजा
डेनमार्क की महारानी मार्गरेट- II Fm महीने 14 जनवरी को राजगद्दी छोड़ने वाली हैं
महारानी की जगह उनके बेटे भावी राजा क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक देश की सत्ता संभालेंगे
हालांकि साल 2022 में एक भाषण में कह दिया था कि ‘जब समय आएगा, मैं जहाज का मार्गदर्शन करूंगा.’
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रिंस फ्रेडरिक ने उस दौरान अपनी मां की ओर इशारा करते हुए कहा था कि ‘मैं आपका अनुसरण करूंगा, जैसे आपने अपने पिता का अनुसरण किया था.’
कहा जाता है कि किशोर अवस्था में फ्रेडरिक अपने शाही दायित्वों को पूरा करने के दौरान उसकी उपेक्षा करने के लिए अपने माता-पिता से नाराज थे
वह तेज कारों और भागदौड़ वाली तेज जीवनशैली में आराम तलाशते थे
1990 के दशक की शुरुआत में उन्हें पार्टी का एक बिगड़ैल राजकुमार माना जाता था
हालांकि 1995 में आरहस विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद यह दृष्टिकोण बदलना शुरू हुआ
वह विश्वविद्यालय की शिक्षा पूरी करने वाले पहले डेनिश शाही व्यक्ति थे
हालांकि शाही जानकारों के मुताबिक ‘वह एक खिलाड़ी हैं, वह संगीत कार्यक्रमों और फुटबॉल मैचों में भाग लेते हैं, जो उसे अपनी मां से भी अधिक सुलभ बनाता हैं’