भारत में सबसे पहले इस स्मार्टफोन में मिलेगा Xiaomi का Hyper OS, जानें क्या है खास?
चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को भारत में आखिरकार लॉन्च करने जा रही है.
सबसे पहले ये OS कंपनी के शाओमी 13 प्रो और शाओमी पैड 6 डिवाइस में मिलेगा. अगर आपके पास ये डिवाइस हैं तो आपको इस महीने नया ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाएगा.
कंपनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि नया ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर एक्सपीरियंस को बदलेगा.
बता दें, कंपनी ने कुछ समय पहले ये कहा था कि HyperOS नए साल के पहले क्वार्टर से शाओमी और पोको के स्मार्टफोन में मिलने लगेगा.
कंपनी का HyperOS लिनक्स और इन-हाउस शाओमी वेला सिस्टम पर बेस्ड है. इसकी वजह से ये ऑपरेटिंग सिस्टम आराम से कम रैम वाले स्मार्टफोन पर भी चल सकता है.
कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च के दौरान कहा था कि HyperOS दूसरे निर्माताओं के मुकाबले कम रिसोर्स यूज करता है और ये एकदम लाइटवेट है.
महज 2 दिन बाद शाओमी भारत में Xiaomi Note 13 सीरीज को लॉन्च करेगी. इस सीरीज के तहत 3 स्मार्टफोन लॉन्च होंगे.
भारत में इस सीरीज की शुरुआत 20,999 रुपये से हो सकती है. रेडमी के तीनो ही फोन में आपको 6.67 इंच की 1.5K एफएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिल सकती है.
प्लस मॉडल में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी 120 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी.