कड़ाके की ठंड में मनाली पहुंचें लाखों सैलानी, शुरु हुआ यह कार्निवल

मनाली में 5 दिन तक चलने वाले राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवल का आज से  शुरू हुआ है.

राज्य के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने झांकियों को हरी झंडी दिखाई.

झांकियों में 250 महिला मंडलों, लगभग 22 सांस्कृतिक दलों और सरकारी विभागों ने भाग लिया.

मनाली में  6 जनवरी तक चलने वाले विंटर कार्निवाल में 3 और 5 जनवरी को महानाटी होगी.

इसके अलावा विंटर क्वीन, वॉयस ऑफ कार्निवाल सहित अन्य कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे.

सीएम ने कहा कि कुल्लू ज़िले के मनाली में पांच दिवसीय राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवल का शुभारम्भ किया. 

इस दौरान महिला मंडलों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने की घोषणा की. 

शिमला में तीन दिनों में अन्य राज्यों के करीब 42,834 वाहनों की और कुल्लू और मनाली में 30,147 पर्यटक वाहनों की एंट्री हुई. 

आपको बता दें कि साल 2023 में हिमाचल ने भारी प्राकृतिक आपदाओं का दौर देखा. प्रदेश में 90 फीसदी से ज्यादा होटल खाली पड़े दिखाई दिए.